Mon. Dec 11th, 2023

2021 ICC Men’s T20 World Cup

    इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई में किया जायेगा। बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है। पहले ये टूर्नामेंट भारत में प्रस्तावित था। बीसीसीआई को इसकी मेजबानी करनी थी लेकिन भारत में कोरोना महामारी के ताजा हालात की वजह से इसे स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नंवबर में किया जाना है। 

बीसीसीआई ने आईसीसी को दी जानकारी

मिली ताजा जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मुकाबलों का आयोजन भी यूएई में ही किया जायेगा। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो सबसे बेहतर होगा वही फैसला लिया जायेगा। अब आधिकारिक एलान हो गया। 

कोरोना की वजह से लिया गया ये फैसला

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि आईसीसी को आधिकारिक तौर पर बता दिया कि टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया जा रहा है क्योंकि कोरोना महामारी की ताजा हालत की वजह से भारत इसका आयोजन करने में असमर्थ है। अब टूर्नामेंट की तारीखो का फैसला आईसीसी को करना है। जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। 

आईपीएल का आयोजन भी यूएई में होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। 14 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पहला टी20 विश्व कप भारत ने जीता था। बतौर कप्तान धोनी का वो पहला आईसीसी टूर्नामेंट था।