10th और 12th झारखंड बोर्ड के राज्य टॉपर्स को मुख्यमंत्री ने दिया 3 लाख का चेक, लैपटॉप और स्मार्ट फोन,

झारखंड के जैक बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसआई बोर्ड के स्टेट प्रथम तीन स्टेट टॉपर्स के 68 और झारखंड स्टेट ओलंपियाड 2022 के कुल 62 बच्चों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों समान्नित किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ,झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष, स्कूली शिक्षा सचिव,मुख्यमंत्री की आप्त सचिव के अलावा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के द्वारा राशि का चेक के अलावा 60 हजार रुपये का एक लैपटॉप और 20 हजार रुपये का स्मार्ट फोन गिफ्ट किया गया। स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपये एवं थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये मिलेंगे।

बतादें कि जैक के 25, सीबीएसई के 20 एवं आईसीएसई के 23 छात्र-छात्रा को सीएम समान्नित करेंगे। मुख्यमंत्री ने मेधावी बच्चों को समान्नित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

मुख्यमंत्री ने छात्र छात्राओं का बढ़ाया छात्र-छात्राओं का उत्साह

आयोजित समारोह में देर से आने के लिए मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओ सहित अभिभावकों से भी माफी मांगा। फिर उन्होंने आगे कहा है कि सरकार की सोच है कि झारखंड के बच्चे शिक्षा क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का मजबूती के साथ सामना करें एवं शिक्षा के प्रति अपना उत्साह को बनाए रखें।

इसे देखते हुए झारखंड सरकार ने बिना किसी भेदभाव के बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप जैसे तकनीकी जरूरतों के सामान सहित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न केवल झारखंड बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश के वैसे बच्चे जो राज्य में स्थित शैक्षणिक संस्थानों से पढ़ाई कर अव्वल होते हैं, तो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

जैक 10वीं के इन टॉपर्स को मिला तीन लाख , 2 लाख और एक लाख का चेक और लैपटॉप और स्मार्ट फोन

स्टेट टॉपर्स अभिजीत शर्मा, तन्नू कुमारी, निशा वर्मा,तानिया शाह, रिया कुमारी, निशू कुमारी

सेकेंट टॉपर श्वेता कुमारी गुप्ता,राहुल रंजन तिवारी,

थर्ड टॉपर शिवम कुमार, रिना कुमारी, अभिजीत कुमार, मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा

जैक 12वीं टॉपर्स की ये हुई समान्नित

आर्ट्स : मानसी शाह, आंचल कुमारी, रोहित कच्छप,

साइंस : प्रिया कुमारी, जूही परवीन, प्रिया कुमारी

कॉमर्स : निक्की कुमारी, श्रेया पांडेय, प्रगति, नूसरत जहां, संजना परमणिक,

आईसीएसई 10वीं के ये हैं टॉपर्स

स्टेट टॉपर सुलगना बास्के,वेद राज,

सेकेंड टॉपर मानव डालमिया, सुरभी

थर्ड टॉपर ऋष्टि सिंह, श्रेयोसी नंदी, इशिका गुप्ता,

आईसीएसई 12वीं के ये हैं टॉपर्स

आर्ट्स : अपाला , आस्था सिंह, तुलिका सिंह

साइंस : स्वास्तिक भद्र और हिमानी दास , हर्ष ननरा, स्तुति दास, सुदिती मंडल, अक्षत राज दुबे,अर्नब शाह,

कॉमर्स : वंशिका, दिव्यांशु मिश्रा,खुशी मुंद्रा और अरको मुखोपाध्याय, पूजा केजरीवाल और वैष्णवी अग्रवाल

सीबीएसई 10वीं के ये हैं टॉपर्स

स्टेट टॉपर अर्थव सिंहसेकेंड टॉपर शाहीन परवीन, श्रेया सुमन, आदित्य कुमार शर्मा, दिव्यांशु गौरव, देवांश व्रत,थर्ड टॉपर प्रभात नायक, दीक्षा शर्मा,ऋष्टि आनंद,सीबीएसई 12वीं के हैं टॉपर्सआर्ट्स : शकीब अर्सलान, आध्या गुप्ता,हर्ष प्रियम,साइंस : कशिश अग्रवाल, आयूष राज, अक्षय दत्ता,तनिशा अग्रवाल, रितिशा रंजनकॉमर्स : नेहा कुमारी भगत, स्मृति गोयल, रीत कशेरा