हुसैनाबाद : महंगाई-बालू को लेकर धरने पर बैठा युवक, गले में मांगों की तख्ती

Hussainabad (Palamu) : : महंगाई और बालू की किल्लत को लेकर हुसैनाबाद नगर पंचायत के जय प्रकाश चौक पर युवक नितेश कुमार दो दिनों के लिए धरने पर बैठ गये हैं. उन्होंने गले में तख्ती लटका रखी है. महंगाई और बालू की किल्लत आधार कार्ड बनाने में अधिक राशि लेने समेत 5 अन्य मांगों को लेकर नितेश कुमार धरना दे रहे हैं. नितेश कुमार जो गले में तख्ती लटका रखी है उसनें महंगाई, मोदी-अडानी प्रकरण, बेरोजगारी, आधार कार्ड, शिक्षा परिवहन समेत कई मांगें लिखी हुई है.